Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

वॉकी टॉकी लिए 2 फर्जी पुलिसवालों के साथ झाड़ रहा था रौब हुए तीनो गिरफ्तार

ग्वालियर के मेले में स्पेशल टॉस्क फोर्स की जैसी वर्दी पहन कर रौब जमा रहे दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, उन पर मेले के झूला सेक्टर में राउंड लेने निकले असली पुलिस ...

Vikas Gupta

Published on:

वॉकी टॉकी लिए 2 फर्जी पुलिसवालों के साथ झाड़ रहा था रौब हुए तीनो गिरफ्तार

ग्वालियर के मेले में स्पेशल टॉस्क फोर्स की जैसी वर्दी पहन कर रौब जमा रहे दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, उन पर मेले के झूला सेक्टर में राउंड लेने निकले असली पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो शक हुआ दोनों युवकों के साथ उनका दोस्त भी था तीनों को घेरकर पुलिस गोला का मंदिर थाने ले गई जहां पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों युवक सिक्योरिटी गार्ड हैं दोस्त के साथ रौब जमाने के लिए एसटीएफ जैसी वर्दी पहनकर आए थे। वही पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल ग्वालियर गोले का मंदिर थाना क्षेत्र ग्वालियर मेले में मेला कंट्रोल का स्टाफ राउंड लेने निकला था। झूला सेक्टर में अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा दहेली गांव के रहने वाले हैं। यह दोनों एसटीएफ जैसी वर्दी और वैसे ही जूते पहनकर मेले में घूमते दिखे इनके साथ शिवम दुबे जोकि महलगांव वॉकी टॉकी लिए था। पहली नजर में पुलिस कर्मियों ने इन्हें एसटीएफ का जवान समझ लिया। इसलिए तीनों को रोककर पूछा कि उनकी ड्यूटी कहां है। इस पर तीनों सकपका गए। उनसे आईडी कार्ड और कंपनी का नंबर पूछा तो शिवम ने पल्ला झाड लिया बोला उसे कुछ नहीं पता वह अतिवीर और रवि शर्मा के साथ घूमने आया है। यह दोनों सिक्योरिटी गार्ड हैं। वॉकी टॉकी भी उन्ही का है। जिसके बाद असली पुलिस ने उन तीनो को मेले में बनाए गए अस्थाई मेला थाने पर ले आए और पूछताछ के बाद गोला का मंदिर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा पर वर्दी का प्रतिरुपण का केस दर्ज किया है। और शिवम की भूमिका की जांच की जा रही है।

RNVLive

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment