कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ेरी के समीप तखतपुर के पास रविवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल कार का नंबर एमपी 04 ईसी 6379 है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। कार में कितने लोग सवार थे और उनकी पहचान क्या है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अस्पताल में घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है।