Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

सौरभ शर्मा के जीजा के पार्टनर के घर हुई रेड की कार्यवाही

ED की ग्वालियर में सौरभ शर्मा के जीजा के पार्टनर के घर हुई रेड की कार्यवाई शुक्रवार रात लगभग 11 बजे तक चली,टीम को बहुत सारे सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले है,जिसे टीम बैगों में ...

Vikas Gupta

Published on:

सौरभ शर्मा के जीजा के पार्टनर के घर हुई रेड की कार्यवाही

ED की ग्वालियर में सौरभ शर्मा के जीजा के पार्टनर के घर हुई रेड की कार्यवाई शुक्रवार रात लगभग 11 बजे तक चली,टीम को बहुत सारे सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले है,जिसे टीम बैगों में भरकर अपने साथ ले गयी।

दरअसल शुक्रवार की सुबह ED ने MP में भोपाल ग्वालियर के 7 ठिकानों पर रेड की कार्यवाई की,ग्वालियर में रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार के के अरोरा के मुरार CP कॉलोनी स्तिथ घर पर कार्रवाई की गई।अरोरा सौरभ शर्मा के रिश्ते में जीजा विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर है। टीम को रेड के दौरान जमीन औऱ फ्लेट के दस्तबेजो के अलावा सोने के गहने भी मिले,जिसकी जांच और तौल के लिये रात में ही सुनार को बुलाया गया।घर के बाहर केके अरोरा की खड़ी हुई कार की भी सर्चिंग की गई,वहीं बरामद हुए दस्तबेजो को रखने तीन बैग मंगवाए गए जिनमे दस्तबेजो को रखकर ED की टीम रवाना हुई। ED के अधिकारियों ने मीडिया के सवालों पर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया तो नही दी,पर यह जरूर कहा कि ED डिटेल में इस कार्रवाई का प्रेसनोट जारी करेगी।

RNVLive

कार्रवाई के दौरान घर पर के के अरोरा नही थे,मकान में सिर्फ किराएदार थे। ऐसे में मकान के अंदर तालो को खुलवाने के लिए ताले चाबी वाले को बुलवाया गया,हालांकि पास में ही रहने वाले उनके भाई वहाँ पहुंचे और सभी ताले खुलवाए। अरोरा के भाई गोपलदास के मुताबिक के के अरोरा खुद ग्वालियर आ रहे है,वे अपने बेटे के पास बेंगलुरु में है,ED ने उन्हें तलब किया है,ऐसे में वह शनिवार को ग्वालियर आएंगे।

आपको बता दे कि केके अरोरा के एक बेटा और एक बेटी है,केके अरोरा पत्नी के साथ बैंगलोर में बेटे रजत के पास है,बेटी का ससुराल देहरादून में है,केके अरोरा रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार है,वर्तमान में हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में वकालत की प्रैक्टिस करते है।अरोरा के घर शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे शुरू हुई रेड रात 11 बजकर 20 मिनट चली,ईडी के 4 ऑफिशियल अधिकारी रेड के दौरान मौजूद रहे,परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर मिली अकूत संपत्ति से जुड़ा यह मामला है,भोपाल के मेंडोरी के जंगल में खड़ी मिली लावारिस गाड़ी में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिलने की कड़ी में संभवतः यह कार्रवाई हो रही है,जांच एजेंसियों को भोपाल में लावारिस गाड़ी जिस स्थान पर मिली थी वह जगह की भू स्वामी केके अरोरा की पत्नी कमलेश के होने के बात सामने आई है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment