Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

PTR के कल्याणी,बसंत और श्रावणी के ट्रेंनिंग का वीडियो वायरल 

PTR के हिनौता गेट पर नन्हे हांथीयो को प्रशिक्षण देने का वीडियो हुआ वायरल। पर्यटकों ने इस शानदार नजारे का जमकर उठाया लुफ्त। ग्वालियर की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर हिनौता हांथी कैम्प भी बना PTR ...

Kirti Shrivastav

Published on:

PTR के कल्याणी,बसंत और श्रावणी के ट्रेंनिंग का वीडियो वायरल 

PTR के हिनौता गेट पर नन्हे हांथीयो को प्रशिक्षण देने का वीडियो हुआ वायरल।

पर्यटकों ने इस शानदार नजारे का जमकर उठाया लुफ्त।

हिनौता हांथी कैम्प भी बना PTR आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र।

देखिए वीडियो 

 

पन्ना टाइगर रिजर्व यूं तो देश दुनिया में बाघो के लिए प्रशिद्ध है लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अन्य वन्य प्राणी जैसे हांथी, गिद्ध, तेंदुए भी यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है और पर्यटक भी इन वन्यप्राणियों की अटखेलियों को देख कर रोमांचित हो जाते है ऐसा ही एक शानदार नजर इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो तब बनाया गया जह महावत नन्हे हांथीयो को प्रशिक्षण दे रहा था। इसी द्वारान हांथी कैम्प आये पर्यटकों ने उनकी इन अटखेलियों का जमकर आनंद लिया।

फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इसी साल जन्मे हथिनी कृष्णकली की बच्ची कल्याणी, हथिनी मोहनकली का बच्चा बसंत एवं हथिनी केनकली की बच्ची श्रावणी ये तीनो हांथी के बच्चे भी प्रशिक्षण ले रहे थे इसी द्वारान हांथी कैम्प में आये पर्यटकों में से किसी ने हथनियो की अटखेलियों को कैमरे में कैद कर लिया जो अब शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में कुल वयस्क एवं अवयस्क मिलाकर 19 हांथी है जिनका पन्ना टाइगर रिजर्व में अलग ही महत्व है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment