बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों पर हमले को लेकर देश भर में हिंदू संगठन बांग्लादेश के खिलाफ लाम बंद हो गए हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर में भी फूल बाग चौराहे पर सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।इस दौरान काफी संख्या में हिंदू संगठन और हिंदू समाज के लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।
इस विरोध प्रदर्शन में संत समाज के लोग भी शामिल हुए। ऐसे में संत समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान फूल बाग से लेकर रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल तक रैली भी निकल गई। रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।