विज्ञापन

2 थानों की पुलिस ने ढाबे में मारा छापा शराब का जखीरा जप्त 

2 थानों की पुलिस ने ढाबे में मारा छापा शराब का जखीरा जप्त 

—Advertisement—

सीहोर कोतवाली और मंडी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सीहोर दरबार ढाबे पर दबिश देकर हजारों की शराब जप्त की

सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एवं मंडी थाना प्रभारी बल के साथ सीहोर के नजदीकय दरबार ढाबा पहुंचे जहां दरबार ढाबे पर कार्यवाही की साथ ही पुलिस ने दरबार ढाबे पर ताबिश देते हुए हजारों की शराब जप्त की दरबार ढाबे पर अवैध तरीके से शराब बिक्री की जा रही थी.

सीहोर नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने दरबार ढाबा संचालक रजनीश गौर निवासी पचामा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे थे उन पर कार्यवाही करते हुए हजारों की अवैध शराब जप्त की, और धारा 34 /1 मैं कार्यवाही कर पूरे मामले को विवेचना में लिया,

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News