विज्ञापन

,

ग्वालियर के जिला अस्पताल में नौनिहालों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ 

ग्वालियर के जिला अस्पताल में नौनिहालों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ 

—Advertisement—

झांसी की घटना के बाद MP के सरकारी अस्पतालों के फायर सिस्टम सवालों के घेरे के हैं। ग्वालियर के जिला अस्पताल स्थित बच्चों के ICU  आग बुझाने के अत्याधुनिक संसाधन लगाए गए हैं।  बच्चों के बने 50 बेड के आईसीयू और एसएनसीयू सहित पूरे परिसर में स्मोक डिटेकटर, स्प्रिंकलर, फायर स्टिंगर्स जैसे आधुनिक सिस्टम हैं। वही लेजम और पाइप के जरिए भी बच्चों सहित जिला अस्पताल के सभी वार्डों तक निर्बाध पानी की सप्लाई की जा सकती है, इसके लिए जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का प्रशिक्षित अमला मौजूद है। 

हालांकि जब हमने देखा तो एक फायर स्टिंगर्स 15 नवंबर की एक्सपायरी डेट का मिला। हालांकि ओवरऑल जिला अस्पताल में आगजनी से निबटने के लिए काफी संसाधन मौजूद हैं।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News