MP News : क्रेशर की रोलर में गिरने से युवक की मौत 

क्रेशर में गिरने से युवक की हुई मौत।  क्रेशर प्रबंधन की लापरवाही से गई युवक की जान।  क्रेशर की रोलर ... .

MP News : क्रेशर की रोलर में गिरने से युवक की मौत 
---Advertisement---
  • क्रेशर में गिरने से युवक की हुई मौत। 
  • क्रेशर प्रबंधन की लापरवाही से गई युवक की जान। 
  • क्रेशर की रोलर में गिरने वह उसमें दबाने से युवक की दर्दनाक हुई मौत। 
  • हादसे के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी 

MP News :  दरअसल मामला भिंड जिले की गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिरमन पाली गांव का है। सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार क्रेशर पर काम करने वाले नाहर सिंह पुत्र चेतराम जाटव सिंह उम्र 40 साल निवासी अनंत पुरा ग्राम पंचायत डिरमन पाली का रहने वाला बताया जा रहा है। नाहर सिंह क्रेशर पर मजदूरी का काम करता था। युवा क्रेशर की बौल्डर के बीच में कोई कारण बस दबने से हुई मौत। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बात मजदूरों ने एवं ग्रामीणों ने लगाया जाम। घटना घट जाने के बाद सिध्दीविनायक कंस्ट्रक्शन मलिक अजय शर्मा नहीं पहुंची मौके पर ग्रामीणों ने मलिक पर लगाए गंभीर आरोप। ग्रामीणों ने कहा कि क्रेशर पर नहीं है कोई सुविधा के पुख्ता इंतजाम.

चौपाल से भोपाल

Follow Us On