Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

राहुल गांधी हैं भारत के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़े साजिशो का पुलिंदा : सांसद मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे,जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए राहुल गांधी को भारत के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा साजिशो का पुलिंदा बताया, वही महाराष्ट्र चुनाव के ...

Vikas Gupta

Published on:

बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे,जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए राहुल गांधी को भारत के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा साजिशो का पुलिंदा बताया, वही महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम को विपक्ष के गाल पर तमाचा बताया। इसके साथ ही धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा को आज की जरूरत बताया, और यह भी कहा कि आज व्यास पीठ को राजपीठ सुन रही है,वो दौर चला गया जब अंग्रेजों का डिवाइड एंड रूल चला करता था।

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि एकता की बात हमेशा से महत्वपूर्ण रही है देश में बहुत समय तक डिवाइड एन्ड रूल चलता रहा, ब्रिटिश शासन का जब हम पढ़ते हैं तब यही रुल उनके शासन की महत्वपूर्ण चीज थी, बाँटो और राज करो, आज देश में अच्छी भावना आ रही है देश के प्रधानमंत्री जी भी इस बात पर जोर दे रहे हैं सबका साथ सबका विकास और जब सबका साथ होगा तो एकता होगी,इसलिए एक है तो सेफ है। बांटने वाले बहुत श्याने होते हैं हम कब बट जाएंगे हमें पता भी नहीं चलेगा, हम बहुत इमोशनल प्राणी है। आज पहली बार व्यास पीठ की बात को राजापीठ सुन रहा है, मैं भी यात्रा में शामिल हो रहा हूं। धीरेंद्र शास्त्री द्वारा गजवा ए हिंद और भगवा ए हिंद के बीच आर पार की लड़ाई के बयान पर उन्होंने कहा कि देश में भगवा ए हिंद ही रहा है और आगे भी रहेगा,उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए भजन गाकर भी सुनाया।

RNVLive

राहुल गांधी जी की जातिगत जनगणना की मांग और उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों पर मनोज तिवारी ने कहा राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा है दुनिया भर की जितनी भी भारत विरोधी साजिश हो रही है राहुल गांधी के सहयोग से हो रही है इस देश में जाति के आधार पर रिजर्वेशन मिलता है लेकिन राहुल गांधी का एजेंडा साजिश भरा है देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि जब राहुल गांधी से संसद में उनकी जाति पूछी गई तो उन्होंने संसद में कहा कि उन्हें गाली दी जा रही है,तो ऐसे में वह जातिगत जनगणना की मांग करते हुए लोगों को भी गाली ही दे रहे हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment