पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा दिनांक 06-08-24 को कोतवाली अनुभाग के थाना प्रभारियो की समीक्षा बैठक ली गई थी बैठक में लंबित चोरी के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं चोरी के प्रकरणो का शीघ्र खुलासा कर चोरो की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्यय में थाना कोतवाली द्वारा 2 प्रकरण में चोरी का खुलासा किया गया।
दिनांक 15.06.2024 को फरियादी श्रीमती रजनी शर्मा वार्ड नं. 23 सिंहपुर रोड, कट्ठी मोहल्ला, ने थाना कोतवाली, जिला शहडोल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10-11.06.24 को दरमियानी रात्रि उनके पिता के घर के सामने रखी लोहे की सरिया 02 क्विंटल कीमती करीबन 15,000 रु. चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में मोहल्ले के संतमान और संतवीर रजक को चोरी करते हुए देखा गया है।
रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 358/24 धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इसके अलावा, फरियादी सूरज सिंह चंदेल निवासी वार्ड नं. 13 राव कॉलोनी ने दिनांक 05.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26-27.07.24 की दरमियानी रात्रि में उनके किराये के घर में अज्ञात व्यक्तियों ने दरवाजा तोड़ कर घर से सैमसंग एलईडी टीवी और वनप्लस मोबाइल सभी सामान कुल कीमती 72,000 रु. की चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 467/2024 धारा 331(4), 305 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाश की गई एवं संदेहियों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की गई। इसी दौरान अपराध क्र. 358/24 में सरिया चोरी के मामले में नामजद आरोपी संतमान उर्फ सूरज एवं संतवीर उर्फ छोटू के कल्याणपुर में केन्द्रीय विद्यालय के पास होने की मुखबिर सूचना मिली जिसपर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल रवाना होकर 03 आरोपियों 1. संतमान उर्फ सूरज रजक, 2.संतवीर उर्फ छोटू रजक, एवं 3.संजय वर्मा(ढीमर) को पकड़ा गया, पूंछताछ करने पर तीनों आरोपियों के द्वारा घटना दिनांक की रात्रि को मकान के अंदर घुसकर मोबाइल एवं टी.व्ही. चोरी करना स्वाकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं चोरी की गई मोबाइल, एवं टी.व्ही. बरामद कर ली गई है।
तीनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 07-08-2024 को न्यायालय में पेश कर जेल निरुद्ध किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उ.नि. उपेन्द्र त्रिपाठी, उनि राकेश बागरी, सउनि कन्हैया लाल, सउनि सुरेश कुमार, सउनि रामराज पाण्डेय, सउनि रजनीश तिवारी, प्र.आर. शिवकरण यादव, प्र.आर. मायाराम अहिरवार, आर. गिरीश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।