Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

MP Crime :पति को नही दी मजदूरी का पैसा उतार दिया मौत के घाट

MP Crime : इंदौर में पति ने पत्नी से मजदूरी के पैसे मांगे नहीं देने पर पति ने ही रस्सी ...

Kirti Shrivastav

Published on:

MP Crime :पति को नही दी मजदूरी का पैसा उतार दिया मौत के घाट

MP Crime : इंदौर में पति ने पत्नी से मजदूरी के पैसे मांगे नहीं देने पर पति ने ही रस्सी से गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया पूरा मामले में लसूडिया पुलिस द्वारा आरोपी पति मदन को गिरफ्तार कर लिया है और पूरा मामले में जांच पड़ताल की जा रही है…।

इंदौर में फिर एक बार पति का हैवानियत से भरा चेहरा सामने आया है और स्वयं की पत्नी को रस्सी से गला दबा कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया पूरा मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीजीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि लसूडिया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले शीला नामक एक महिला की मौत हो गई थी जिसकी जानकारी पति ने ही दी थी कि शीला की साड़ी पंखे में आ जाने के कारण मौत हो गई है लेकिन पुलिस द्वारा पूरे मामले में जांच पड़ताल तेज की गई और फिर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ कि महिला की मौत गलत दबाने से हुई है पूरे मामले में पुलिस ने महिला के पति मदन को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मदर ने मजदूरी के रुपए मांगे थे महिला से नहीं देने पर दोनों में विवाद हुआ और इसी के दौरान महिला की हत्या की गई है बताएं जरा की मदन मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है मृतिका महिला शीला उसे कुछ वर्ष पहले ही शादी हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment