विज्ञापन

,

खाट पर सो रही माँ-बेटी को मारी गोली 1 की मौत

खाट पर सो रही माँ-बेटी को मारी गोली 1 की मौत

—Advertisement—

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गोली मारने से एक की मौत और एक ही हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है।दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मोहन थाना क्षेत्र के दौरान गांव में मां बेटी घर के बाहर खाट पर सो रही थी। तभी एक युवक जिसका नाम विष्णु शर्मा बताया जा रहा है उसने आकर के गोली मार दी। उक्त घटना में मीरा नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई है वही उसकी बेटी रज्जो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल बेटी रज्जो का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है मां के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे की वजह राज्यों और युवक के बीच का प्रेम प्रसंग वजह बताई जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है बारीकी से घटनास्थल की जांच की जा रही है।

ग्वालियर जिले में पुलिस का खौफ बदमाशों में लगता है पूरी तरह खत्म हो गया है। आए दिन शहर में हो रही फायरिंग की घटनाओं के बीच जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव में बीती रात एक दबंग ने आदिवासी मां बेटी पर उस समय फायरिंग कर दी। जब वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रही थीं। सीने और सिर में गोली लगने से अधेड़ महिला मीराबाई की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि उसकी बेटी राजवती घायल हो गई ।उसे सीने में गोली लगने के बाद ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

युवती के रिश्तेदार प्रेम सिंह के मुताबिक विष्णु शर्मा नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां बेटी पर हमला किया है। पहले विष्णु मां मीराबाई की बेटी राजवती को अवैध रूप से अपने पास रखे हुए था। लेकिन विष्णु ने एक दिन मां बेटे की झोपड़ी में आग लगा दी। इसके बाद युवती ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। ऐसा युवती राजवती के जीजा प्रेम सिंह का आरोप है। उसका कहना है कि विष्णु शर्मा ने मां बेटी पर फायरिंग की है। उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे। ऐसा घायल युवती राजवती ने उसे बताया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले में एएसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमान का कहना है कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है ।फॉरेंसिक टीम को भी वहां रवाना किया गया है ।उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं ।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव की बताई गई है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News