Indore News :इंदौर शहर में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा सतर्क रहती है। इसी बीच भंवरकुआ इलाके में पढ़ने आई एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। आरोपी युवक ने पता पूछने के बहाने छात्रा को रोका और बदसलूकी की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैसे हुई
भंवरकुआ इलाके में कई कोचिंग और हॉस्टल चलते हैं जहां बाहर से आई छात्राएं पढ़ाई करती हैं। एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह जब सड़क पर जा रही थी तभी एक युवक ने पता पूछने का बहाना किया। इसके बाद उसने गलत तरीके से छात्रा को छूआ और वहां से भाग निकला। इस घटना से छात्रा डर गई और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की गई। आसपास लगे करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया। गिरफ्तार युवक का नाम हरिओम बिरला है जिसकी उम्र 26 साल है और वह खंडवा रोड का रहने वाला है।
भागते समय आई चोट
पुलिस से बचने के दौरान आरोपी युवक को हाथ में चोट भी लगी थी। इसी हाथ से उसने छात्रा को गलत तरीके से छुआ था और अब उसी हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक बार की नहीं बल्कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है।
अन्य मामलों में भी पूछताछ
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अन्य छात्राओं के साथ भी इसी तरह की हरकतें की थीं। पुलिस अब इन मामलों की भी जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है और सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सख्त निगरानी
थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। क्षेत्र में गश्त और निगरानी लगातार बढ़ाई जा रही है ताकि किसी भी छात्रा को असुरक्षित महसूस न हो।