विज्ञापन

,

KV के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर पी लिया फिनाईल

KV के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर पी लिया फिनाईल
— KV के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर पी लिया फिनाईल

—Advertisement—

ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के छात्र के फिनाइल पीने के मामले में महाराजपुरा पुलिस ने 40 दिन की जांच के बाद दो टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। ग्वालियर के डीडी नगर का रहने वाला 14 वर्षीय छात्र भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में 9वीं क्लास में पढ़ता है। 8 नवंबर को छात्र स्कूल से घर लौटा तो टॉयलेट में रखी फिनाइल पी ली थी। तबीयत बिगड़ने छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

छात्र की कॉपी से परिजन को एक सुसाइड नोट मिला था। जो छात्र ने फिनाइल पीने से पहले लिखा था नोट छात्र ने स्कूल की कॉपी में लिखा था। 8 नवंबर को हुए इस घटनाक्रम में 40 दिन महाराजपुर पुलिस ने जांच की और उसके बाद फिर दर्ज की है। स्कूल के शिक्षक दिवाकर शर्मा और रश्मि गुप्ता के खिलाफ महाराजपुर पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड किया है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp