उमरिया : कल्चुरी (कलार) समाज जिला इकाई उमरिया व्दारा कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि 8 नवंबर शुक्रवार को सहस्रबाहु जयंती के अवसर पर विकलांग छात्रावास लालपुर मे हास्टल अधिक्षिका की मौजूदगी मे छात्रों को फल एवं बिस्कुट वितरण किया गया तत्पश्चात हंसवाहिनी विद्यालय खलेशर उमरिया मे समाज के कुल देवता राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया आयोजन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय लाल राय व्दारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ कुल देवता राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन , आरती गायन एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया आयोजन के बारे मे संक्षिप्त प्रकाश डाला गया तथा समाज के संगठन का समाज के लोगों को कैसे अधिक फायदा मिले इस पर विचार विमर्श किया गया।
आज के आयोजन में उपस्थित जिला अध्यक्ष जय लाल राय सचिव विजय राय पूर्व युवाध्यक्ष उमेश राय टीकाराम राय मिथलेश राय पुरषोत्तम राय दिनेश राय अनुज राय महिला इकाई की अध्यक्ष मोनू राय कु शिवानी राय ने अपने अपने विचार रखे मंच का संचालन कोषाध्यक्ष रमेश राय व्दारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित पन्ने लाल राय संतोष राय घनश्याम राय अशोक राय सुभाष राय राकेश राय राहुल राय विनोद जयसवाल मनीष राय राकेश राय सरस्वती राय वर्षा राय रैना राय पिंकी राय शशि राय राय सुनीता राय दुर्गेश्वरी राय शिवानी राय आरती राय ज्योति जयसवाल राधा राय प्रतिभा राय गुलाब राय संगो राय कविता राय मंजू राय लक्ष्मी राय एवं सभी स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे अंत में भोजन के पश्चात आयोजन के समापन की घोषणा की गई।