विज्ञापन

,

झारखंड के गांजा तस्कर 21 किलो गांजे के साथ कैंसर पहाड़िया से गिरफ्तार

झारखंड के गांजा तस्कर 21 किलो गांजे के साथ कैंसर पहाड़िया से गिरफ्तार

—Advertisement—

ग्वालियर शहर की झांसी रोड पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। यह गांजा तीनों आरोपी एक पिट्ठू बैग में लेकर कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में किसी का इंतजार कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें चेकिंग के दौरान रोक लिया ।तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग में करीब 16 पैकेट मिले। जिसमें गांजा भरा हुआ था ।

गिरफ्तार लोगों में एक युवती भी है जो झारखंड की रहने वाली बताई गई है ।चीनोर का एक युवक झारखंड में काम करता था। इसी दौरान उसकी युवती से उसकी पहचान हुई थी। उसने किसी तरह युवती को गांजा तस्करी में अपने साथ बरगलाकर शामिल कर लिया था। यहां झांसी रोड क्षेत्र में इन तस्करों को पकड़ा गया अब उनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है। बरामद गांजे की कीमत हजारों रुपए बताई गई है ।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp