इंदौर: कारोबारी चिराग जैन की हत्या – आरोपी विवेक जैन पर ₹10,000 का इनाम घोषित

इंदौर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में प्लास्टिक पाइप कारोबारी चिराग जैन की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। ... .

---Advertisement---

इंदौर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में प्लास्टिक पाइप कारोबारी चिराग जैन की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपी विवेक जैन की तलाश जारी है, जिस पर अब कनाडिया पुलिस ने ₹10,000 का इनाम घोषित किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी विवेक जैन ने घर के किचन से चाकू लेकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही कनाडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए गए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है और शहर व आसपास के इलाकों में तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान स्पष्ट है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। जनता से भी आरोपी के बारे में जानकारी देने की अपील की गई है।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On