उमरिया : जिले के मानपुर मार्केट क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के बाहर सड़क पर बैठकर शराब पीना आम बात बन चुकी है। इस अराजक माहौल से आसपास के दुकानदार, राहगीर और विशेष रूप से महिलाएं परेशान हैं, लेकिन आबकारी विभाग पूरी तरह से मौन बना हुआ है।
देखिए वीडियो :
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान के पास रोजाना दर्जनों लोग सड़क पर बैठकर खुलेआम शराब का सेवन करते हैं। पुलिस गाड़ी नजर आते ही ये लोग कुछ देर के लिए छिप जाते हैं, फिर दोबारा सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं। आए दिन राह चलते लोगों से झगड़े, बदतमीजी और छींटाकशी की घटनाएं हो रही हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि शराब दुकान संचालक इन गतिविधियों को रोकने के बजाय अनदेखा कर रहा है, और आबकारी विभाग उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। स्थानीय जनता का आरोप है कि विभाग ने मानपुर क्षेत्र में शराब माफिया को मूक सहमति दे रखी है।
आम नागरिकों ने हिम्मत करके शराबियों का वीडियो बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेजा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि आबकारी विभाग जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है, जबकि उसका मुख्य कार्य ही नियमों के उल्लंघन को रोकना और लाइसेंसी दुकानों की निगरानी करना है।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि शराब दुकानों से राजस्व वसूलना भर काफी नहीं होता, उनके संचालन की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। यदि कोई दुकान सार्वजनिक शांति और महिला सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है, तो उसे तत्काल नोटिस देकर नियंत्रित किया जाना चाहिए।
मानपुरवासियों ने जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।ताकि नगर में ऐसी अराजकता पर लगाम लग सके।