Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

पति निकला हैवान पत्नी ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

ग्वालियर क्या कोई पति अपनी ही पत्नी को दोस्तों के हवाले कर सकता है और उसे देह व्यापार जैसे नर्क में डाल सकता है। यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ग्वालियर में एक ...

Vikas Gupta

Published on:

पति निकला हैवान पत्नी ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

ग्वालियर क्या कोई पति अपनी ही पत्नी को दोस्तों के हवाले कर सकता है और उसे देह व्यापार जैसे नर्क में डाल सकता है। यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक नवविवाहिता ने अपने पति और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।युवती का कहना है कि शादी के एक महीने बाद ही पति ने उसे ऐतिहासिक किले पर बुलाकर दोस्तों के हवाले कर दिया ।जिन्होंने न सिर्फ उसकी इज्जत लूटी बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

इसी वीडियो के जरिए अब पति अन्य लोगों के साथ पत्नी को संबंध बनाने के लिए दबाव में ले रहा है ।खास बात है ये है कि युवती के माता-पिता भी इस मामले में उसकी मदद नहीं कर रहे हैं। लिहाजा युवती मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और आवेदन देकर अपने पति और उसके दोस्तों के अलावा सास ससुर आदि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

RNVLive

उसका यह भी कहना है कि यदि पुलिस उसकी मदद नहीं करती है तो उसे आत्महत्या करने की अनुमति प्रदान की जाए। पुलिस ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखने के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। यह लड़की पिछले एक साल से परेशान है। पिछले साल 24 फरवरी को लड़की की शादी गुढा़ कंपू क्षेत्र में रहने वाले युवक के मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी सास ससुर ने पति और अपनी बहू को शंकरपुर में कमरा दिला दिया था।

हैरानी की बात यह है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद पति ने इस महिला को अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए कहा लेकिन युवती ने मना कर दिया। एक दिन पति का फोन आया कि मैं किले पर हूं तुम मेरे दोस्त नौशाद साहिल और आरिफ के साथ किले पर आ जाओ। लेकिन किले पर जब ये युवती पहुंची तो वहां पति मौजूद नहीं था। नौशाद और साहिल ने इस युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और आरिफ ने उसका वीडियो बनाया ।

यह घटना 26 मार्च 2024 की है ।घर आकर युवती ने अपने पति को काफी भला बुरा कहा। लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ उसने कहा यह शहरों में चलता रहता है। इसके बाद पति एक दिन फिर शंकरपुर स्थित किराए के मकान पर कुछ दोस्तों को लेकर आया और बोला कि इनके साथ संबंध बनाओ नहीं तो तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दूंगा ।किसी तरह लड़की अपने माता-पिता के पास पहुंची लेकिन उन्होंने भी उसकी मदद करने से इनकार कर दिया। इधर युवती के पति ने भी उसे घर से बेदखल कर दिया है ।लिहाजा युवती दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है ।उसने बहोडापुर थाने में शिकायत करने की कोशिश की लेकिन वहां भी टीआई ने गाली गलौज कर युवती को भगा दिया ।ऐसा उसका आरोप है। इसलिए युवती मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस में युवती को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment