दमोह देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी इलाके में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ओवरब्रिज के पास एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी नीतेश जैन सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां महिला ने दम तोड़ दिया।
पथरिया के सूखा गांव में रहने वाले घायल अशोक साहू ने बताया कि वह बांसा में गुलाब बाबा की यात्रा में शामिल होने गए थे, वहां से अपनी पत्नी गायत्री साहू (40), बेटी शिवानी रजक (15) के साथ बाइक से सूखा गांव जा रहे थे। जब वे सागर मार्ग से ओवर ब्रिज क्रॉस कर रहे थे, तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और वहां से भाग गया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।