Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

बीबी से हो गई कहासुनी लगा दिया सामान मे आग टहलता हुआ आया नजर देखिए Vedio

ग्वालियर पति-पत्नी के झगड़े के बाद पति ने गुस्से में घर के समान को लगाई आग। घर के बाहर समान निकाल कर लगाई आग। आग लगाने के बाद घर के बाहर टहलता हुआ आया पति ...

Vikas Gupta

Published on:

  • ग्वालियर पति-पत्नी के झगड़े के बाद पति ने गुस्से में घर के समान को लगाई आग।
  • घर के बाहर समान निकाल कर लगाई आग।
  • आग लगाने के बाद घर के बाहर टहलता हुआ आया पति नजर।
  • आगजनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
  • स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना।
  • फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग पर पाया काबू।
  • बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके की घटना।

ग्वालियर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा क्या हुआ पति ने आक्रोशित होकर घर का सामान घर से बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी। घर के समान में आग लगाने के बाद पति घर के बाहर ही आराम से टहलता हुआ नजर आया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर की है। आग की खबर लगते ही फायर बिर्गेड और पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिर्गेड ने समान में लगी आग को बुझाया वहीं पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को थाने लेकर पहुंची जहां दोनों को समझाया।

RNVLive

दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले श्रीराम कुशवाह का अपनी पत्नी रजनी कुशवाह से गग्रह क्लेश के चलते घर पर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आज फिर से दोनों पति-पत्नी के बीच घर पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर घर का सामान बाहर निकाल दिया फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद पति वहीं पर आराम से टहलता रहा। आग की लपटे बड़ी हुई तो आसपास के लोग आग को देख घरो से बाहर निकल आए। जिसे देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। आग की खबर लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पहले लोग आग लगने की वजह कोई शॉर्ट सर्किट से आग लगना सोच रहे थे। लेकिन जब पुलिस के द्वारा पति-पत्नी से आग लगने की वजह पूछी तो पति के द्वारा आग लगाने का पता चला। आग की लपटो में पूरा सामान जलकर राख हो गया। और पुलिस दोनों पति-पत्नी को थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की और विवाद न करने को लेकर दोनों को समझाया। इसके बाद दोनों को ऐसा न करने की समझाइए देकर जाने दिया। वहीं घर जाने से पहले दोनों ने अपनी गलती को मानते हुए द्वारा ऐसी गलती न करने की बात कही।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment