विज्ञापन

,

ग्वालियर बना अपराध का अड्डा देश भर के अपराधियों ने की वारदात पढ़िए पूरी खबर 

ग्वालियर बना अपराध का अड्डा देश भर के अपराधियों ने की वारदात पढ़िए पूरी खबर 

—Advertisement—

ग्वालियर जिला इन दिनों “कई राज्यों के अपराधियों का टारगेट बना गया है। ग्वालियर में हरियाणा, पंजाब, UP, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित बाहरी राज्यों के बदमाश हत्या, लूट, चोरी जैसी वारदातें कर रहें है। इन हालातों में ग्वालियर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहें हैं।  कांग्रेस का कहना है कि ग्वालियर अपराधियों का अड्डा बन गया है लचर कानून व्यवस्था के चलते अब लोग यहां आने से डरते हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर अब बाहरी राज्यों के अपराधियों के लिए वारदात करने का अड्डा बन चुका है।  ग्वालियर में पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात सहित अन्य राज्यों के बदमाश जाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आइए ग्वालियर में बाहरी बदमाशों द्वारा की गई बड़ी वारदातों पर एक नजर डालते हैं।…

  • हरियाणा के मेवात की गैंग एटीएम लूट करके गई।
  • उत्तर प्रदेश के अपराधी ग्वालियर में नशे की तस्करी कर रहे
  • पंजाब के शूटरों ने ग्वालियर में आकर हत्या की वारदात की।
  • राजस्थान की बावरिया गैंग ने ग्वालियर में टेंपो टैक्सियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
  • कश्मीर से लड़कों ने आकर ग्वालियर में खोला था फर्जी कॉल सेंटर.
  • दिल्ली की गैंग ने ग्वालियर में ठगी की वारदात की
  • तंजानिया के नागरिक ने ग्वालियर में वारदात की

सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार ग्वालियर शहर बाहरी बदमाशों के लिए अपराधिक घटना करने का सेफ जोन कैसे बनता जा रहा है। क्या बाहरी गैंग और बदमाशों को ग्वालियर में वारदात के दौरान क्या स्थानी बदमाशों का मिलता है सपोर्ट? या फिर ग्वालियर पुलिस का इंटेलिजेंस सिस्टम फेल है? वजह जो भी हो बढ़ता अपराध ग्वालियर पुलिस के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। आला अधिकारी भी मानते हैं कि बाहरी राज्यों के बदमाशों ने यहां हत्या जैसी बड़ी वारदातें भी की है लेकिन इनसे निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

ग्वालियर में बीते 3 महीने के अंदर करीब 12 हत्या 20 लूट और 50 से ज्यादा फायरिंग के साथ ही कई बड़ी घटनाएं हुई है। ग्वालियर जिला बाहरी बदमाशों के लिए वारदात का सेफज़ोन बन गया है। कांग्रेस में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ग्वालियर में गुंडाराज चल रहा है,अब लोग यहां आने से डरने लगे हैं।  तो वही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर में बढ़ते अपराध को लेकर आई जी सहित आला अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि उनकी सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp