Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

गोसलपुर पुलिस की कार्यवाही, जुआ के फड़ पर दबिश, 10 जुआरी गिरफ्तार,  नगद 63 हजार 500 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)  द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। ...

Kumar Narayanam

Published on:

गोसलपुर पुलिस की कार्यवाही, जुआ के फड़ पर दबिश, 10 जुआरी गिरफ्तार,  नगद 63 हजार 500 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)  द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना गोसलपुर की टीम द्वारा 10 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 63 हजार 500 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मसकोले ने बताया कि विश्वसनीय  मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुढ़ागर मे कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये पैसों से दाव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सचिन चौरसिया के घर के पीछे मैदान ग्राम बुढ़ागर में कुछ लोग लाईट की रोशनी में बैठकर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें धेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः बबलू उर्फ बालकिशन चौरसिया, मुकेश असाटी, सचिन चौरसिया, लकी उर्फ अजय चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, प्रहलाद खंगार , विनय चौरसिया, आकाश असाटी , मिलन चौरसिया, लक्ष्मीकांत चौरसिया सभी निवासी ग्राम बुढ़ागर बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 63 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment