चतुर्थ राज्य स्तरीय EMRS हाकी प्रतियोगिता का उमरिया में भव्य आगाज

24 अगस्त 2025 को अमर शहीद स्टेडियम, उमरिया में चतुर्थ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का ... .

---Advertisement---

24 अगस्त 2025 को अमर शहीद स्टेडियम, उमरिया में चतुर्थ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 25 अगस्त तक चलेगी। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों – पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र से आई उत्कृष्ट हॉकी टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम अक्टूबर माह में राउरकेला (उड़ीसा) में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक शिव नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। एकलव्य विद्यालय पाली के ध्वजारोहण के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उद्घाटन समारोह को जीवंत बना दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस पूरे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती आरती राम का विशेष योगदान रहा।

इस आयोजन को सफल बनाने में कलेक्टर उमरिया के निर्देशन की अहम भूमिका रही। मंच पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. पूजा द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सरिता जैन, प्राचार्य तेन सिंह रघुवंशी, क्रीड़ा प्रभारी अशोक बर्मन, श्रीमती हेमलता कुशवाहा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

प्रतियोगिता की रूपरेखा जिला खेल अधिकारी रामकुशल पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी शेख सलीम, कोच रविन्द्र तिवारी और इनायतूल्लाह खान द्वारा तैयार की गई। मंच संचालन में श्रीमती अनन्या शुक्ला और मनोज द्विवेदी का योगदान सराहनीय रहा।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On