पहले कार से टकरा दी बाइक विरोध करने पर चलाने लगे दनादन गोलियाँ

ग्वालियर में कार और बाइक टकराने के बाद कॉलेज प्रोफेसर और बाइक सवार के बीच के बाद विवाद हो गया। ... .

पहले कार से टकरा दी बाइक विरोध करने पर चलाने लगे दनादन गोलियाँ
---Advertisement---

ग्वालियर में कार और बाइक टकराने के बाद कॉलेज प्रोफेसर और बाइक सवार के बीच के बाद विवाद हो गया। इस दौरान बाइक सवार ने अपने साथियों को बुलाया जिन्होंने प्रोफेसर की कार पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार ही गए। फायरिंग और पत्थर बाजी की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद हजीरा पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

ग्वालियर के ट्रिपल आईटीएम में संतोष राठौड़ नाम के प्रोफेसर गेस्ट फैकल्टी के तौर पर तैनात है। सोमवार दोपहर प्रोफेसर संतोष अपनी कार से खाना खाने के लिए घर जा रहे थे। इस दौरान यादव धर्म कांटा के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके चलते प्रोफेसर संतोष ने बाइक सवार को रोका। बाइक सवार एक युवक भाग निकला, जबकि दूसरे को प्रोफेसर संतोष ने पकड़ लिया। प्रोफेसर संतोष ने बाइक सवार को अपनी कार रिपेयर करने के लिए कहा। बाइक सवार युवक ने कर रिपेयर करने की हामी भर दी, लेकिन इसी बीच उसने अपने कुछ साथियों को फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद बाइक सवार के कुछ साथी आए और प्रोफेसर की कार पर फायरिंग कर दी, इसके बाद कार पर पत्थर फेंक कर सभी वहां से फरार हो गए। फरियादी प्रोफेसर संतोष ने हजीरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On