शहडोल । शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां किसी बात को लेकर दो चचेरे भाईयों में हुए विवाद पर एक भाई सोन नदी में कूद गया, जिसे बचाने गए दूसरा भाई भी कूदा , दोनो भाई देखते देखते पानी में लापता हो गए, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बुढार पुलिस व SDRF की 10 सदस्यीय टीम शाम से उनकी तलास में जुटी है। लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं लग सका है। आपको बता दे कि जिले में हुई जबरदस्त बारिश में नदी नालों में डूबने से जिले में अब तक 4 लोगो के मौत हो चुकी है ।
बुढार थाना क्षेत्र के रहने वाले छांटा गांव के सरपंच राघव सिंह गोड का पुत्र आकाश सिंह गोड अपने चाचा दुर्गा का बेटा चचेरा भाई दीपक सिंह गोंड के साथ बुढार में घूम रहे थे ,तभी किसी बात को लेकर दोनों में मामूली विवाद हुआ, और दोनों बुढार के ग्राम जरवाही में स्थित सोन नदी पहुंचे जहां दीपक ऊपर से छलांग लगा दिया, भाई को नदी में कूदा देख कर उसे बचाने के लिए आकाश सिंह भी नदी में छलांग लगा दिया, दोनो नदी में कुछ देर तक तैरते रहे ,फिर कुछ देर बाद दोनो भाई देखते देखते पानी में लापता हो गए, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बुढार पुलिस व SDRF की 10 सदस्यीय टीम शाम से उनकी तलास में जुटी है। लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं लग सका है। आपको बता दे कि जिले में हुई जबरदस्त बारिश में नदी नालों में डूबने से जिले में अब तक 4 लोगो के मौत हो चुकी है ।
वही इस पूरे मामले में शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि रिश्ते के दो भाई जरवाही सोन नदी में एक दूसरे को बचाने के लिए नदी में कूदे थे, दोनो कुछ देर बाद लपटा हो गए ,जिनकी SDRF की टीम के साथ तलास की जा रही है …