- राजस्व महाभियान में सुस्ती बरतने वाले 10 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
- राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं -कलेक्टर श्री यादव
- कलेक्टर ने की राजस्व महाभियान की वर्चुअली समीक्षा
कटनी – लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर संचालित प्रदेश व्यापी राजस्व महाभियान 2.0 की प्रतिदिन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा की जा रही वर्चुअल समीक्षा की वजह से प्रकरणों के निपटारे में तेजी आई है।
कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को दो टूक शब्दों में निर्देशित किया है कि राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की सुस्ती, हीलाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्री मती साधना कमलकांत परस्ते, सहित एस डी एम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, एस डीएम विजयराघवगढ़ श्री महेश मंडलोई,एस डीएम बहोरीबंद श्री राकेश कुमार चौरसिया और एस डी एम ढीमरखेड़ा श्री विंकी सिंहमारे उइके और सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार वर्चुअल जुड़े थे।
ये मामले निपटाए जा रहे
राजस्व न्यायालयों में समय सीमा पार लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के साथ ही नक्शे पर तरमीम उठाना, खसरे की समग्र,आधार से लिंकिंग समग्र का आधार से ई-केवाईसी नवीन एवं ऑफलाइन,नम्बर से उतरे राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करना, फार्म रजिस्ट्री का क्रियान्वयन, पीएम किसान सेचुरेशन, आदेशों का राजस्व अभिलेख में अमल और डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण आदि कार्य।
पटवारियों को नोटिस
राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण में रूचि नहीं लेने और लापरवाही बरतने वाले 10 पटवारियों को अब तक संबंधित एस डी एम कटनी और बहोरीबंद द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एस डीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने जिन 4 पटवारियों को नोटिस जारी किया है। उनमें रीठी तहसील के पटवारी हल्का खरखरी अनिमेष यादव, बडखेरा के अमित कुररिया,थनौरा हल्का पटवारी शेखर वर्मा और हल्का पटवारी पिपरिया परौहा संजीत धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वहीं स्लीमनाबाद तहसीलदार ने 2 पटवारियों क्रमशः राजनंदिनी मिश्रा संसारपुर, वर्षा असाटी पटवारी हल्का गुदरी, तथा बहोरीबंद एस.डी.एम राकेश चौरसिया ने रोहित भुमिया हल्का पटवारी बाकल, राजेश चौधरी हल्का पटवारी 52 कुआं, राहुल साहू हल्का पटवारी बांकल और अरविंद तिवारी हल्का पटवारी 54 कुआं चार पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर राजस्व महाअभियान के चिन्हित मामलों में वांछित प्रगति नहीं होने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।