बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में एक धार्मिक स्थल के चबूतरे पर दो समुदाय के अपने अपने दावो के चलते विवाद हो गया था विवाद इतना बढा की एक दूसरे समुदाय ने पत्थरबाजी कर दी घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने बिरोदा गांव पहुंच कर मोर्चा संभाला था फिलहाल बिरोदा गांव में अब पूरी तरह शांति है।
एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात है है दोनों पक्षों के 11 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए है इस बीच पुलिस के प्रतिवेदन पर बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने गांव के इस चबूतरे पर तारफेंसिंग करवा कर दोनों समुदाय के पूजा और इबादत पर प्रतिबंध लगा दिया है एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने इसकी पुष्टी की है।