Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

क्या जंगली हाथी ने उमरिया में युवक को दौड़ाया ? जानिए वायरल वीडियो का सच

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों 10 हाथियों की मौत की खबर ने इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचा कर रख दी है। 10 जंगली हाथियों की ...

Editor Aditya

Published on:

क्या जंगली हाथी ने उमरिया में युवक को दौड़ाया ? जानिए वायरल वीडियो का सच

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों 10 हाथियों की मौत की खबर ने इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचा कर रख दी है। 10 जंगली हाथियों की मौत की खबर के बाद तरह-तरह के वीडियो भी बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व और उमरिया जिले से जोड़कर शेयर किए जा रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में देखने पर यह पता चलता है कि कोई युवक पेड़ पर चढ़ा हुआ है और दूसरे युवक को एक कम उम्र का हाथी बड़ी तेजी से दौड़ा रहा है। हालांकि उमरिया जिले से इस वीडियो को जोड़ने का सबसे बड़ा कारण यह है कि 13 हाथियों के कुनबे में 10 हाथियों की मौत होने के बाद 2 हाथी सामान्य वन मंडल के क्षेत्र में आ चुके था। जिसमे से एक हाथी उम्र लगभग 6 से 7 साल ने चंदिया थानांतर्गत ग्राम देवरा और चंदिया नगर के पास कुल 2 लोगो को पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके साथ ही लगबग 1.5 से 2 साल का एक हाथी शावक जिसकी चंदिया के साथ साथ कटनी जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में लगभग 2 दिनों तक मौजूदगी बनी रही .हालांकि बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व प्रबंधन के द्वारा दोनों हाथियों का सफल रेस्क्यू कर पार्क क्षेत्र में निगरानी में रखा गया है।

दोनों हाथियों का रेस्क्यू तो कर लिया गया।लेकिन दोनों हाथियों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।और एक वीडियो जिमसें देखा जा रहा है कि एक युवक पेड़ पर चढ़कर वीडियो बना रहा है वही दूसरे युवक को एक हाथी जंगल मे दौड़ा रहा है। उक्त वीडियो की पड़ताल जब चौपाल से भोपाल डिजिटल टीम के द्वारा की गई तो मामले की असल सच्चाई सामने आई।

दरअसल जिस वीडियो को उमरिया जिले के चंदिया क्षेत्र के नाम पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है उसे वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि जंगल में सूखे पत्ते पड़े हुए हैं। जबकि वर्तमान में बरसात के बाद शीत ऋतु के मौसम में जंगल में इतने सूखे पत्ते नहीं मिलते हैं।

अगर आप इतने से भी संतुष्ट नहीं हुए हैं तो आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के एक अकाउंट के द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को पोस्ट किया गया था। उक्त वीडियो में सोशल मीडिया अकाउंट का वाटर मार्क भी लगाया गया है। जिसमें पुर्तगाली भाषा में SEGREDOS DA FAUNA लिखा हुआ है। हालांकि जिस अकाउंट में इस वीडियो को पोस्ट किया गया है यह वीडियो ब्राज़ील का बताया जा रहा है।उमरिया जिले का बता कर जिस वीडियो को वायरल किया जा रहा है। उक्त वीडियो में लगे वाटर मार्क को ब्लर कर दिया गया।

महीनो पुराना हैं यह वीडियो

इसी अकाउंट के वीडियो को लिंक करते हुए देश के जाने-माने मीडिया संस्थान के द्वारा एक खबर भी लगाई गई है। यह खबर 23 अक्टूबर 2024 को लगाई गई है। जबकि उमरिया जिले में 10 हाथियों की मौत का मामला 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 के बीच घटित हुआ है। वही दोनों हाथियों की चंदिया क्षेत्र में आमद नवंबर के पहले सप्ताह में हुई है।कुल मिलाकर अगर चौपाल से भोपाल डिजिटल टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह वीडियो उमरिया जिले से किसी भी तरह का वास्ता नही रखता है।

वाटरमार्क को ब्लर कर वायरल किया गया उमरिया जिले में 

सोशल मीडिया में फेक खबर कैसे तेजी से वायरल होती है इसका यह जीता जागता उदाहरण है। इसलिए सोशल मीडिया में जब भी आपके पास कोई वीडियो आए और उसमें अजीबोगरीब तरह के दावे किए जाए। तो शेयर करने से पहले वीडियो की प्रमाणिकता की जांच जरुर करें।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment