Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

डिप्टी कमिश्नर के ड्राइवर ने साहब लगा दिए सनसनीखेज आरोप 2 पन्ने का चिट्ठा लिख हो गया गायब

ग्वालियर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव पर उनके शासकीय वाहन के चालक रंजीत सिंह जाट ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। रविवार रात 11 बजे कर्मचारी घर पर लेटर छोड़कर गायब ...

Vikas Gupta

Published on:

डिप्टी कमिश्नर के ड्राइवर ने साहब लगा दिए सनसनीखेज आरोप 2 पन्ने का चिट्ठा लिख हो गया गायब

ग्वालियर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव पर उनके शासकीय वाहन के चालक रंजीत सिंह जाट ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। रविवार रात 11 बजे कर्मचारी घर पर लेटर छोड़कर गायब हो गया था, पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। लापता को उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार सुबह स्टेशन के पास से बरामद किया है। लापता का कहना है कि वह रात को मथुरा गया था, जहां आत्महत्या का विचार मन से निकल गया।

ग्वालियर के देहात बिजौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव हाइवे स्थित अंशराज होटल के पीछे रहने वाला 27 वर्षीय रंजीत सिंह जाट नगर निगम में आउटसोर्स कर्मचारी है। वह नगर निगम डिप्टी कमिशनर अतिबल सिंह यादव का वाहन चलाता है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात 1 बजे रंजीत का साला बिजौली थाना पहुंचा और बताया कि उसके जीजा रंजीत जाट चार-पांच घंटे से गायब हैं। जब उनका कमरा चेक किया तो एक लेटर मिला है।
जिसमें अधिकारी अतिबल की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया हैं, यह दो पेज का नोट हाथ में आते ही पुलिस हरकत में आई। एसडीओपी संतोष पटेल द्वारा तत्काल मामले काे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने अपनी टीम के साथ कर्मचारी की तलाश शुरू की। सोमवार सुबह कर्मचारी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर स्टेशन के पास से बरामद किया है, हालांकि अफसरों का कहना है कि वह खुद थाना लौट आया था। लौटने के बाद चालक रंजीत का कहना है कि वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था लेकिन यहां से ट्रेन में चढ़कर मथुरा पहुंच गया था। वहां जाकर उसके मन को शांति मिली और अचानक पत्नी और बच्चों की फिक्र सताने लगी और उसने आत्महत्या का मन त्याग दिया और लौट आया।

RNVLive

लापता होने से पहले ये लेटर लिखकर छोड़कर गया था रंजीत

” मेरा नाम रंजीत सिंह जाट है। मैं नगर निगम में आउससोर्स कर्मचारी (ड्राइवर) हूं। अभी मैं दो साल से डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव के यहां दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे की ड्यूटी पर हूं। मुझे अतिबल सिंह यादव मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है। अब मैं क्या करुं, इनके द्वारा दारू पीकर मुझसे गालियां दी जाती हैं। धक्का मुक्की की जाती है। जो मेरा काम नहीं है जैसे झूठे बर्तन उठवाना, साफ-सफाई करवाते हैं। मेरे मना करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं।दबाव में आकर मुझे यह काम करना पड़ता है। उसके बाद भी रात को दारू पीकर गालियां देते हैं। मेरी ड्यूटी दोपहर 2 से रात 10 बजे तक की है लेकिन रात 12 से 1 बजे तक छोड़ते हैं। मेरा घर हाईवे पर 15 किलोमीटर दूर है, जिससे कभी भी मेरे साथ घटना हो सकती है। 23 नवंबर की रात 10 बजे मुझे डिप्टी कमिश्नर ने गालियां दीं तो मैंने विरोध किया।जिस पर उनका कहना था कि कल से नौकरी पर नहीं आना, अब मैं अपने परिवार को मरने नहीं छोड़ सकता हूं इसलिए परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं।’

मामले में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम अतिबल सिंह यादव ने सारे आरोप झूठे बताए हैं।

SDOP बेहट संतोष पटेल का कहना है कि आउट सोर्स कर्मचारी ने निगम के अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment