Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

नवविवाहिता की मौत पति पर परिजनों ने हत्या का जताया संदेह 

देपालपुर के अटाहेड़ा में एक नवविवाहिता युवती की मौत का सनसनी खेज मामला सामने आया जहां देपालपुर पुलिस थाने पर दर्ज हुई रिपोर्ट के अनुसार युवती की फांसी लगने से मौत हो गई वहीं अब मृतक ...

Manoj Awasthi

Published on:

नवविवाहिता की मौत पति पर परिजनों ने हत्या का जताया संदेह 

देपालपुर के अटाहेड़ा में एक नवविवाहिता युवती की मौत का सनसनी खेज मामला सामने आया जहां देपालपुर पुलिस थाने पर दर्ज हुई रिपोर्ट के अनुसार युवती की फांसी लगने से मौत हो गई वहीं अब मृतक युवती के परिजनों ने युवती के ससुराल पक्ष पर कई आरोप लगाए हैं

दरसअल देवास जिले के शिप्रा गांव के समीप रहने वाली 23 वर्षीय युवती विनीता ने अपने माता-पिता के बिना अनुमति के अटाहेड़ा गांव में रहने वाले सौरभ चौधरी से प्रेम विवाह किया था वही कुछ महीने बीतने के बाद अब विनीता की मौत का मामला सामने आया युवती के पति सौरभ ने देपालपुर पुलिस थाने पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि वह काम से जब घर लौटा तो पत्नी ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी इसके बाद वह उसे उतार कर देपालपुर अस्पताल लेकर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

वही मृतक युवती की माँ के अनुसार युवक सौरभ ने लड़की की माँ को फोन लगाकर कहा कि विनीता को गैस चढ़ गई व इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये जहा उसकी मौत हो गई।यही युवक की बात मामले को संगीन बना रही है।

वही इस पूरे मामले में मृतिका के परिजनो का आरोप है कि उनकी बेटी विनीता  बिना मर्जी के अटाहेड़ा में रहने वाले सौरभ के साथ वह चली गई थी जिसके बाद हाल ही में कुछ दिनों पूर्व उनकी बेटी घर भी आई थी और रूपए पैसे के लेनदेन की बात भी की थी युवती की मां का कहना है कि उनकी बेटी विनीता से उसके ससुराल पक्ष के लोग पैसों की मांग कर रहे थे जिसके चलते वह हमारे घर भी आई थी और पैसों की बातचीत की थी और कुछ पैसा लेकर भी गई थी परिजनों ने आरोप लगाया कि पैसों के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है

 पूरे मामले में देपालपुर पुलिस थाने के थाना प्रभारी रंजीत सिंह बघेल का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment