मनपसंद रिश्ता न करना पिता के लिये बना मौत का कारण, 18 वर्षीय बेटी सिमरन ने शूटरों से करवाई पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ …..देवास जिले के कन्नौद में मोटर वाईडिंग करने वाले दुकान संचालक की हत्या का सनसनीखेज मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश, अपनी ही मां बेटी ने करवाई थी हत्या, यह था कारण …!
देवास जिले के कन्नौद में पिछले दिनों हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक पुनित गेंहलोद ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने पुलिस गेहलोद ने बताया कि पिछले दिनों में कन्नौद में मोटर बाइंडिग दुकान संचालक निसार अली उम्र वर्ष को अज्ञात व्यक्तियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की सघन जांच की। लगातार दिनों की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नि और बेटी सहित 2 शूटरों को गिरफ्तार कर इस पूरे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।
यह था हत्या का कारण
इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पुत्री सिमरन और मृतक की पत्नि रुकसाना बी ने मिलकर शूटरों के माध्यम से निसार अली की हत्या की थी। पहले पुलिस को इस मामले में काफी भ्रमित किया गया। लेकिन पुलिस ने दोनों शूटरों विशाल पिता अशोक उम्र 22 साल निवासी फरीदाबाद हरियाणा हाल मुकाम संजीवनी नगर थाना खजराना जिला इन्दौर तथा दीपक पिता मढिया उम्र 19 साल निवासी बाघ टांडा जिला धार हाल मुकाम खजराना थाना खजराना जिला इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।
पूरे में मामले में मृतक की पुत्री सिमरन का रिश्ता मनपसंद स्थान पर तय नही होने के चलते इस हत्याकांड की साजिश रची गई थी। सिमरन ने अपने दोस्त विशाल को इस बारे में उकसाया जिसके बाद नासिर अली हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 12 बोर कट्टा, 01खाली खोखा एवं मोबाइल फोन जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं इस मामले में सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 10000 रुपये का रिवार्ड भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया है।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम – परोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,उनि राहुल रावत,दीपक भोण्डे,प्रआर अशोक जोसवाल,मोहनसिंह, दीपक अग्निहोत्री,आर बालकृष्ण छापे,राजेन्द्र,देवेन्द्र,निकेतन,महेश, रविराज,योगेन्द्र,मआर मुस्कान चौहान,कामिनी जाट,निशा मेहर एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर,आर मोनू राणावत का सराहनीय योगदान रहा ।