गुटखा खाकर थूक दिया पड़ोसी के घर के सामने हो गया बवाल

ग्वालियर में गुटखा थूकने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया और मारपीट तक हो गई। दरअसल पिंटू पार्क ... .

---Advertisement---

ग्वालियर में गुटखा थूकने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया और मारपीट तक हो गई। दरअसल पिंटू पार्क स्थित आदर्श नगर में महिला मुन्नी देवी और तिलक सिंह पड़ोस में रहते हैं। दोनों परिवारों में आज गुटखा थूकने को लेकर विवाद हो गया। मुन्नी देवी का कहना है कि पड़ोसी तिलक सिंह का बेटा अर्जुन सिंह दबंगाई दिखाता है। अर्जुन आए दिन हथियार से मोहल्ले में रौब दिखाता रहता है।

आज अर्जुन ने गुटखा खाकर उनके दरवाजे पर थूक दिया। जब महिला मुन्नी ने इस बात को लेकर रोका टोका तो अर्जुन ने अपने साथियों को बुला लिया उसके बाद मुन्नी के साथ मारपीट की। मुन्नी गोले का मंदिर थाने में शिकायत करने पहुंची, दूसरा पक्ष भी थाने आ गया। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर रही है।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On