विज्ञापन

,

अपराध दर्ज करने में पुलिस कर रही आनाकानी एसपी से हुई शिकायत 

अपराध दर्ज करने में पुलिस कर रही आनाकानी एसपी से हुई शिकायत 

—Advertisement—

घर में घुसकर मारने का CCTV फुटेज मिलने के बाद भी नहीं दर्ज किया अपराध एसपी ने कहा होगी कार्यवाही. आम जनता के प्रति ग्वालियर पुलिस के उदासीन रवैया नजर आ रहा है।लगभग एक माह पहले घर में घुसकर हुई मारपीट और जानलेवा हमले के बाद पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सबूत के तौर पर घटना के सीसीटीवी फुटेज एसपी से गुहार लगाई है।

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया पर रहने वाले नीतेश और उसके परिजनों ने जनकगंज थाना प्रभारी पर आरोपी परिवार से मिलीभगत होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नीतेश का कहना है कि पिछले माह की 29 तारीख को पड़ोस में रहने वाले पुरूषोत्तम पाल, विवेक पाल और गौरव पाल समेत लगभग 30-40 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कई बार थाने जाकर गुहार लगाई लेकिन थाना प्रभारी और जनकगंज थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने पुलिस को मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं लेकिन थाना प्रभारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुँचा और एसपी धर्मवीर सिंह से कार्रवाई करने का आवेदन दिया, वहीं इस मामले में सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जाएगी।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp