Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

सिंगरौली में लायसेंस के बिना छोटे प्लाट काटाने वालो के विरूद्ध होगी करें कड़ी कार्यवाही : कमिश्नर 

धर्मेन्द्र साहू  सिंगरौली 8 अगस्त 2024/ जिले के एक दिवसीय प्रावास पर आये रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बीएस जामोद के द्वारा कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के साथ राजस्व महाअभियान के प्रगति के संबंध में ...

Kumar Narayanam

Published on:

धर्मेन्द्र साहू 

सिंगरौली 8 अगस्त 2024/ जिले के एक दिवसीय प्रावास पर आये रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बीएस जामोद के द्वारा कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के साथ राजस्व महाअभियान के प्रगति के संबंध में एवं तहसील कार्यालयों में राजस्व प्रकरणो के किये जा रहे प्रगति के संबंध में  सिंगरौली नगर तहसील का निरीक्षण किया गया। कमिश्नर ने विभिन्न राजस्व प्रकरणो से संबंधित नस्तियों आवेदन, प्रकरणो के संबंध में पारित आदेश तथा पंजीयो का अवलोकन किया। उन्होने निर्देश दिये कि राजस्व प्रकरणो में संबद्ध दस्तावेजो का भलीभाति संधारित करे तथा प्रकरणो में दिनांक का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाये। किसी भी प्रकरण में अनावश्यक पेशी न बड़ाये। कानूनी प्रावधानो के तहत राजस्व प्रकरणो का निराकरण करे।

सभागीय कमिश्नर ने निर्देश दिये कि राजस्व महाअभियान के उद्देश्यों के अनुरूप राजस्व प्रकरणो का निराकरण किया जाये। प्रकरणो का निराकरण तय समय सीमा में किया जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि बसियत के प्रकरणो का परीक्षण किया जाये इनके परीक्षण के दौरान बसियत के नियमों का पालन किया जा रहा है कि नही इसका परीक्षण करे। तथा ऐसे शासकीय भूमि  जो निजी भूमि में दर्ज है उनके प्रकरणो का त्वरित निगरानी की जाये। तथा बिना लायसेंस के जिसमें छोटे छोटे प्लाट काटे जा रहे है उनके विरूद्ध कार्रवाही किया जाये। कमिश्नर ने कहा कि  भूमियों के अविवादित नामातरण में आदेश पारित होने के साथ ही उस पर अमल करते हुये नक्शातरमीम भी कराये तथा नक्शा तरमीम अभिलेखो के सुधार के प्रकारणो का प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि लंबित राजस्व प्रकरणो में पटवारियो की ड्यूटी लगाकर समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त करे।

 संभागीय कमिश्नर ने कहा कि प्रकरण जब तक अंतिम रूप से निराकृत होकर नक्शा तरमीम न हो जाये तब तक उसे रिकार्ड रूम में बिलकुल न भेजे। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के लंबित ई केवाईसी के सभी प्रकरणो का समय सीमा के अंदर निराकरण करे।  हल्के में चौपाल लगाकर ई केवाईसी के प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण किया जाये।  निरीक्षण के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, तहसीलदार रमेश कोल, सविता यादव, अभिषेक यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment