तहसीलदार की तथाकथित चौथी पत्नी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने की कार्यवाही

Gwalior News : ग्वालियर जिले में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, महिला ... .

तहसीलदार की तथाकथित चौथी पत्नी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने की कार्यवाही
---Advertisement---

Gwalior News : ग्वालियर जिले में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, महिला को शादी का झांसा देकर शोषण करने की शिकायत पर ग्वालियर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को भू अभिलेख कार्यालय में अटैच कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान भितरवार में पदस्थ थे, ग्वालियर में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि वह तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की पत्नी है इसके अलावा उसकी तीन और पत्नियां भी है। कारनामे उजागर होने के बाद महिला ने तहसीलदार के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है।34 साल की महिला का आरोप है कि 2006 में उसके पति का देहांत हो गया था,2008 में तहसीलदार शत्रुघ्न से उसकी मुलाकात हुई थी,2010 में तहसीलदार शत्रुघ्न ने मंदिर में उससे शादी की,और 17 साल से यौन शोषण कर रहा है,इस दौरान 2014 में उसने शत्रुघ्न के बेटे को भी जन्म दिया,शिकायत में यह भी बताया कि तहसीलदार ने पोस्टिंग वाली जगह हमेशा साथ रखा,इस दौरान उसने अपने दोस्त से भी जबरन शारीरिक संबंध बनवाएं,महिला का आरोप है कि शत्रुघ्न सिंह तहसीलदार बनने से पहले रेत माफ़िया था वह रेत का काम किया करता था, यही वजह है कि आप शिकायत दर्ज करने के बाद उसके लोगों द्वारा धमकी भी दी जा रही है, फिलहाल महिला द्वारा पुलिस और प्रशासन से की गई शिकायत के बाद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्रवाई करते हुए भू अभिलेख कार्यालय में अटैच कर दिया है।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On