Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की दो टूक कॉलेज मैनेजमेंट छात्रों के प्रति ठीक से करें व्यवहार 

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 08 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागृह में जनजातीय कार्य विभाग एवं समस्त पैरामेडिकल कॉलेजों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री शर्मा ने पैरामेडिकल कॉलेजों की सीबीआई ...

Kumar Narayanam

Published on:

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 08 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागृह में जनजातीय कार्य विभाग एवं समस्त पैरामेडिकल कॉलेजों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री शर्मा ने पैरामेडिकल कॉलेजों की सीबीआई जांच एवं वर्तमान वैधता के बारे में सभी कॉलेज से जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी कॉलेजों की मान्यता संबंधी, प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी जानकारी हेतु क्रांति सूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉ. जीएस चौहान को नोडल एवं छात्रवृत्ति के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी कॉलेजों को अपने प्रवेश/मान्यता संबंधी समस्त दस्तावेज उक्त दोनों नोडल अधिकारियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री शर्मा ने छात्रों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी कॉलेज विद्यार्थियों के ओरिजिनल दस्तावेज नहीं रखेंगे। इस दौरान बैठक में एक छात्रा ने बताया कि उसने 2022-23 में एडमिशन लिया था, किंतु आज तक परीक्षा नहीं हुई है तथा अब वह नर्सिंग कोर्स नहीं करना चाहती है, किन्तु संबंधित कॉलेज उसके ओरिजनल दस्तावेज एवं फीस नहीं लौटा रहे हैं। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित कॉलेज को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रा की फीस एवं ओरिजिनल दस्तावेज आज ही लौटाएं, अन्यथा कॉलेज के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के परेशानी नहीं होना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कॉलेजों में विषय विशेषज्ञ होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कॉलेज की शिकायत आती है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कॉलेज में मूलभूत व्यवस्थाएं पानी, टॉयलेट आदि साफ स्वच्छ अवस्था में उपलब्ध हो। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलेज मैनेजमेंट छात्रों के प्रति ठीक से व्यवहार रखें।

 इस अवसर पर टंट्या भील यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉ. जीएस चौहान, सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया एवं जिले के समस्त पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक उपस्थित थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment