Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

विश्व आदिवासी दिवस अवकास को लेकर कलेक्टर डिंडौरी ने बदल दिया खुद का आदेश शुरू हो गई राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस के ठीक 1 दिन पहले कलेक्टर ने निरस्त किया अवकाश शुरू हुआ विरोध जनजातीय दिवस पर घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त जनजातीय दिवस के स्थान पर दुर्गाष्टमी को होगा स्थानीय अवकाश 9 अगस्त ...

Kumar Narayanam

Published on:

कलेक्टर डिंडौरी ने बदल दिया खुद का आदेश शुरू हो गई राजनीति
  • विश्व आदिवासी दिवस के ठीक 1 दिन पहले कलेक्टर ने निरस्त किया अवकाश शुरू हुआ विरोध
  • जनजातीय दिवस पर घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त
  • जनजातीय दिवस के स्थान पर दुर्गाष्टमी को होगा स्थानीय अवकाश

9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने की तैयारी आज से ही शुरू हो गई है। वही मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी में विश्व आदिवासी दिवस के दिन अवकाश को लेकर के राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने 28 तारीख को एक आदेश जारी करते हुए 9 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया था। लेकिन 9 अगस्त के ठीक एक दिन पहले 8 अगस्त को कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा ने 9 अगस्त को जारी किए गए स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए इसे 11 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी के दिन के लिए घोषित कर दिया है।

देखिए नए और पुराने आदेश

 

कलेक्टर डिंडौरी ने बदल दिया खुद का आदेश शुरू हो गई राजनीति
नया आदेश

कलेक्टर विकास मिश्रा ने कार्यालीन आदेश 28 दिसंबर 2023 में आंशिक संशोधन करते हुए पूर्व में 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को जनजातीय दिवस (विश्व आदिवासी दिवस) को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करने के आदेश जारी किये। उक्त स्थानीय अवकाश के स्थान पर 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार दुर्गाष्टमी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय/उपकोषालयों और बैंकों पर लागू नहीं होगा।

कलेक्टर डिंडौरी ने बदल दिया खुद का आदेश शुरू हो गई राजनीति
पुराना आदेश

इंद्रपाल मरकाम जयस प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश ने सोशल मीडिया में आपत्ति दर्ज करते हुए लिखा है कि विश्व आदिवासी दिवस के लिए कलेक्टर डिंडोरी द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा 28/12/2023 को की गई थी, और आदिवासी दिवस के एक दिन पूर्व दिनांक 08/08/2024 को छुट्टी निरस्त कर दी जाती है आखिर सरकार आदिवासियों के भावों के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकती है???। यह आदिवासी समाज का घोर अपमान है।
जयस टीम मध्यप्रदेश इसकी कड़ी निन्दा करती है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment