Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

CM Dr Mohan Yadav ने दिए निर्देश चित्रकूट में समस्त प्रकार की पार्किग वसूली होगी बंद 

मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav  के चित्रकूट प्रवास के दौरान लाडली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में की गई घोषणा के अनुसार नगर परिषद चित्रकूट द्वारा संचालित समस्त पार्किंग शुल्क वसूली रद्द कर ...

Kumar Narayanam

Updated on:

CM Dr Mohan Yadav ने दिए निर्देश चित्रकूट में समस्त प्रकार की पार्किग वसूली होगी बंद 

मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav  के चित्रकूट प्रवास के दौरान लाडली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में की गई घोषणा के अनुसार नगर परिषद चित्रकूट द्वारा संचालित समस्त पार्किंग शुल्क वसूली रद्द कर दिये गये है। उल्लेखनीय है कि विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने चित्रकूट के धार्मिक स्थलों पर जगह-जगह नगर पंचायत द्वारा पार्किग वसूली को बंद कराने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से ही अपने भाषण में ही चित्रकूट नगर परिषद में समस्त प्रकार की पार्किंग वसूली बन्द किये जाने की घोषणा की। 

     मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट विशाल सिंह ने पार्किग प्रभारी नगर परिषद चित्रकूट को आदेश जारी कर  ठेकेदारों के माध्यम से तथा निकाय कर्मचारियों के माध्यम से की जा रही पार्किंग शुल्क वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिये है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निःशुल्क पार्किग व्यवस्था प्रदान करने व वाहनों को उचित स्थानों में खडा करने के लिए निर्देशित किया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment