प्रतिबंध के बावजूद भी ग्वालियर जिले में चाइनीज मांजा की खुलेआम बिक्री की जा रही है, ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस महकमा भी चाइनीज मांजा की बिक्री करने वाले व्यापारियों के खिलाफ लगातार धर पकड़ अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने में लगी हुई है. इस बीच ग्वालियर की डबरा थाना पुलिस ने चाइनीज मांजा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी के प्रतिष्ठान से बड़ी मात्रा में चायनीज मांजा जब्त किया है.
दरअसल ग्वालियर की डबरा थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि डबरा के चांदनी चौक पर स्थित वर्मा प्रोविजन स्टोर के मालिक संतोष वर्मा द्वारा अपनी दुकान से चायनीज मांजा बेचा जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और यहां जांच पड़ताल के बाद चायनीज मांजा ड्रैगन के 47 नग, मोनो कटर और सादा डोरी वाले 20 नग चाइनीज मांजा की बरामद की हैं साथ ही मांजा विक्रेता पर बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं अपात्र वाहनों पर पुलिस हूटर लगाकर रोब झाड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान शुरू किया गया है. इसी अभियान के तहत ग्वालियर की डबरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहनों को जप्त किया है जो कि पुलिस हूटर लगाकर सड़क से अपने वाहन गुजार रहे थे.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि डबरा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान तीन वाहन हूटर लगाकर निकले, इन तीनों गाड़ियों को डबरा थाना पुलिस द्वारा जप्त किया गया है और इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।