शहरी क्षेत्र के पोआमा में बीते एक सफ्ताह से तेंदुए की मूवमेंट बनी हुई है। हालांकि तीन दिनों से तेंदुए अचानक ही गायब हो गया था। लेकिन सोमवार शाम को जब वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में घूम रहा था। जब ही एकाएक रेंजर पंकज शर्मा के वाहन के सामने तेंदुआ आ गया। चंद मिनट रुकने के बाद वह अचानक ही जंगल की और भाग गया। जिसके बाद तेंदुआ की चहलकदमी का लाइव वीडियो सामने आया है।
Chhindwara News : रोशनी पड़ी तो सामने नजर आया तेंदुआ, नजर मिलते ही झाड़ियो में घुसा
शहरी क्षेत्र के पोआमा में बीते एक सफ्ताह से तेंदुए की मूवमेंट बनी हुई है। हालांकि तीन दिनों से तेंदुए अचानक ही गायब हो गया था। लेकिन सोमवार शाम को जब वन विभाग की टीम ...
Published on:
