विज्ञापन

Chhindwara News : रोशनी पड़ी तो सामने नजर आया तेंदुआ, नजर मिलते ही झाड़ियो में घुसा

रोशनी पड़ी तो सामने नजर आया तेंदुआ, नजर मिलते ही झाड़ियो में घुसा

—Advertisement—

शहरी क्षेत्र के पोआमा में बीते एक सफ्ताह से तेंदुए की मूवमेंट बनी हुई है। हालांकि तीन दिनों से तेंदुए अचानक ही गायब हो गया था। लेकिन सोमवार शाम को जब वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में घूम रहा था। जब ही एकाएक रेंजर पंकज शर्मा के वाहन के सामने तेंदुआ आ गया। चंद मिनट रुकने के बाद वह अचानक ही जंगल की और भाग गया। जिसके बाद तेंदुआ की चहलकदमी का लाइव वीडियो सामने आया है।

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News