Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

भरी बारात में दुल्हेराजा पर फायरिंग CCTV फुटेज वायरल

बारात में बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बची दूल्हे की जान हिम्मती दूल्हे ने भी बग्गी से उतरकर दौड़ लगाकर बचाई जान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ...

Vikas Gupta

Updated on:

भरी बारात में दुल्हेराजा पर फायरिंग CCTV फुटेज वायरल

बारात में बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बची दूल्हे की जान

हिम्मती दूल्हे ने भी बग्गी से उतरकर दौड़ लगाकर बचाई जान

RNVLive

फायरिंग की घटना का वीडियो हुआ सोशल मिडिया पर वायरल

वीडियो में बदमाश फायरिंग करते और बग्गी से उतरकर दूल्हा दौड़ते नजर आया

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के नाग देवता मंदिर के पास की घटना

22 नवंबर को सचिन पांडे की बरात नाग देवता मंदिर से गोयल वाटिका के लिए निकली थी

बिना नंबर की बुलेट गाड़ी से पहुंचे थे बदमाश

फायरिंग की घटना के बाद इलाके में मची थी दहशत

जनकगंज थाना पुलिस फिलहाल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी

ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में बारात में बग्घी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। गोली चलता देख दूल्हा ने नीचे झुका और बग्घी से नीचे दौड़कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो बाइक सवार बदमाश दूल्हे पर कट्टे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और दूल्हे के पिता की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर की थी सचिन बग्गी में बैठ कर अपनी बारात ले जा रहा था तभी बारात रात 9:00 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंची ही थी की तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से वहां आए और बग्गी में बैठे सचिन पांडे के ऊपर फायरिंग कर दी समय रहने सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया गोली चलते ही सचिन ने नीचे झुका जिसकी की बजह से गोली उसे नही लगी फिर सचिन ने बग्घी से उतारकर दौड़कर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन जब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बारातियों की सुरक्षा में दूल्हे सचिन को हरेशिव गार्डन स्थित शादी स्थल पहुंचा वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे बदमाश बुलेट बाइक आते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुचे उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा का है। वहीं रहने वाले अंकित शर्मा पर फायरिंग करने की आशंका जताई है क्योंकि दुल्हन के पिता और उनके परिजनों का किसी बात को लेकर अंकित से विवाद हुआ था विवाद किस बात पर हुआ उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment