ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के बनवार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था के चार लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है । इन पर पांच किसानों के नाम से गबन का आरोप है। यह मामला पिछले सात महीने से लंबित था। शुक्रवार को अपर कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने आंतरी थाने पहुंचकर एफआईआर कराई है।दरअसल प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनवार में पांच किसानों के नाम पर गबन हुआ था.इनमें एक किसान का निधन होने के बाद भी रुपए निकाले गए जबकि 4 का बकाया होने पर भी उसे छुपाया गया।
शिकायत के आधार पर इस वित्तीय अनियमितता की जांच चार सदस्यीय टीम ने की। जांच में गबन सिद्ध होने पर बनवार संस्था के पूर्व प्रबंधक बालकृष्ण चौबे, सहकारी बैंक शाखाआंतरी के पूर्व प्रबंधक हीरालाल साहू, पर्यवेक्षक गंगा सिंह ठाकुर एवं कैशियर भगवती प्रसाद पाराशर के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज हुआ है. जांच में पता चला था कि किसानों द्वारा लोन नहीं लिया गया है, फिर भी उसे चढ़ा दिया गया है। जांच दल ने अपने प्रतिवेदन में उक्त संस्था में करीबन साढ़े चार लाख रुपए के गबन की पुष्टि की थी।