Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

Paytm के फर्जी कस्टमर केयर में लग गया काल देखते ही देखते खाते से उड़ने लगे पैसे 

ग्वालियर में ठगों ने एक युवक का पेटीएम ऐप अपडेट करने के नाम पर कस्टमर केयर  का कर्मचारी बनकर  युवक ...

Vikas Gupta

Published on:

Paytm के फर्जी कस्टमर केयर में लग गया काल देखते ही देखते खाते से उड़ने लगे पैसे 

ग्वालियर में ठगों ने एक युवक का पेटीएम ऐप अपडेट करने के नाम पर कस्टमर केयर  का कर्मचारी बनकर  युवक के बैंक अकाउंट से 39 हजार रुपए निकाल लिए।किस्मत से युवक ने 30 मिनट पहले ही एक बड़ा भुगतान कर दिया था, वरना लाखों रुपए की चपत लग जाती।  ठगी का पता चलते ही सबसे पहले युवक ने अकाउंट ब्लॉक कराते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र स्थित गोविंदपुरी निवासी नरोत्तम कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक की जिला न्यायालय शाखा में है।नरोत्तम ने इंटरनेट से पेटीएम अपडेट करने के लिए कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और बातचीत की, तो कॉल रिसीव करने वाले ने जल्द ही उनकी परेशानी का हल कराने का बोला। कुछ ही देर में बैंक अफसर का कॉल आने की बात कही। थोड़ी देर बाद कॉल आया। सामने वाले ने खुद को बैंक अफसर बताते हुए कहा कि उनके मोबाइल में टेक्निकल फॉल्ट आ गया है। अब उनको पेटीएम वापस इंस्टॉल करना होगा।

ठग ने एक वेब लिंक उन्हें सेंड की लिंक ओपन करते ही एपीके फाइल ओपन हुई और इसमें जानकारी दर्ज करते ही कॉल आया कि वह अपना फोन वापस स्टार्ट कर लें। जैसे ही मोबाइल को ऑन किया, तो अकाउंट से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे। नरोत्तम बैंक के पास ही थे। पांच मिनट में बैंक पहुंच गए और खाता ब्लॉक कराया। नरोत्तम ने पेटीएम काम नहीं करने पर उन्होंने बैंक से कुछ बड़े पेमेंट कर दिए थे। इसके चलते वह ठगों के शिकंजे में आने से बच गए। अगर वह बैंक से दूर होते, तो पूरा पैसा निकल जाता। फ्रॉड का शिकार होने पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी ठग को तलाश लिया जाएगा।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment