ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी ही बहन के खिलाफ लाखों का सोना गायब करने का आरोप लगाया है। उसने इस मामले में विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जयसिंह नामक इस व्यक्ति का कहना है कि उसकी बहन ने एचडीएफसी बैंक में सोना रखने के नाम पर उनसे लिया था। लेकिन पता चला कि उसने यह सोना बैंक में जमा ही नहीं किया। जब जय सिंह ने अपनी बहन से यह सोना वापस मांगा तो उसने इंकार कर दिया। अब पुलिस ने युवती के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर उससे सोने की रिकवरी की जाएगी ।यह सोना करीब 25 तोले से ज्यादा बताया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख बताई गई है।