PTS उमरिया में ब्रह्माकुमारी बहनों ने नव आरक्षकों की कलाई पर बंधा ‘रक्षा सूत्र’

उमरिया। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शांति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजयोग मेडिटेशन सेंटर में आध्यात्मिकता और भाईचारे ... .

---Advertisement---

उमरिया। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शांति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजयोग मेडिटेशन सेंटर में आध्यात्मिकता और भाईचारे से भरा एक विशेष आयोजन हुआ। केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी व उनकी सहयोगी बीके रिया बहन ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर 230 नव आरक्षक भाइयों की कलाई पर परमपिता परमात्मा का रक्षा सूत्र बांधा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह आयोजन पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देश पर आरआई आर.डी. प्रजापति व सीआईडी अधिकारी श्री धुर्वे की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल रक्षा बंधन का पर्व मनाना ही नहीं, बल्कि जवानों में मानसिक शांति, संयम और सकारात्मक सोच का संचार करना भी था। रक्षा सूत्र बांधने के साथ-साथ बहनों ने व्यसन मुक्ति, तनाव मुक्त और क्रोध मुक्त जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए बताया कि जीवन में सच्ची ताकत आत्मसंयम और सेवा भाव में है।

कार्यक्रम के दौरान नव आरक्षकों की आंखें भाव-विभोर हो उठीं। उन्होंने इस अनुभव को जीवन का अनमोल क्षण बताया। कई जवानों ने कहा कि यह केवल राखी का बंधन नहीं, बल्कि आत्मिक शक्ति और जिम्मेदारी का बंधन है, जिसे वे जीवनभर निभाएंगे।

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस आयोजन में वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भाईचारे से भर गया। उपस्थित अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस बल में अनुशासन के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन स्थानीय मीडिया प्रभारी भ्राता एस. कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज का उद्देश्य समाज को व्यसन मुक्त, तनाव मुक्त और क्रोध मुक्त बनाने के साथ-साथ आत्मिक जागरूकता फैलाना है।

रक्षाबंधन के इस अवसर पर नव आरक्षकों और ब्रह्माकुमारी बहनों के बीच बना यह पवित्र बंधन उमरिया की सामाजिक और आध्यात्मिक एकजुटता का संदेश लेकर आया।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On