Baby Elephant Rescue : मध्यप्रदेश के बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में हाथियों से जुड़ी समस्याएं रुकने का नाम नही ले रही है। 10 हाथियों की मौत बाद एक ओर जहाँ सीएम डॉ मोहन यादव के साथ-साथ PMO ने भी मामले का संज्ञान ले लिया था। वही बरेली लैब्स से आई रिपोर्ट के बाद बाँधवगढ़ प्रबंधन अलर्ट मॉड पर है,क्योंकि 10 हाथियों की मौत के मामले में कोदो में मिले फंगस को जिम्मेदार ठहराया गया है।बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व क्षेत्र में कई ऐसे गाँव है जहां कोदो की फसल की किसानों के द्वारा लगाई गई है।
आज मिला एक हाथी शावक
बाँधवगढ़ टाईगर रिसर्वे प्रबन्धन को आज शुक्रवार की सुबह 8 बजे सूचना मिली कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर एरिया के छतवा गांव के पास संदिग्ध परिस्थिति में हाथी शावक उम्र लगभग 4 माह बीमार लेटा हुआ है।सूचना के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी सहित डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुँची और मौके पर प्राथमिक ईलाज देने के बाद ताला स्थित हाथी कैम्प लाया गया है।जहाँ हाथी शावक का स्वास्थ्य अब स्थिर बताया जा रहा है।
अपने जिगर के टुकड़े को क्यों छोड़ा माँ ने
‘सर्वाइवल ऑफ़ द फ़िटेस्ट’ का मतलब है, ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ सिंद्धान्त के अनुसार जंगल मे में वन्यजीव उन बच्चों को छोड़ देते है।जो कमजोर होते है।जो जीव अपने पर्यावरण के लिए बेहतर तरीके से अनुकूलित हो और जीवित रहने और सफलतापूर्वक प्रजनन करने के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं ऐसे जीवो को ही वन्यजीव अपने साथ रखते है। वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट जगत चतुर्वेदी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि अक्सर वन्यजीव उन लिटर्स या बच्चों को छोड़ देते है जिनमे कोई संक्रमण होता है।वे ऐसा इसलिए करते है ताकि जो से संक्रमण उस लिटर्स या शावक को है वो झुंड के अन्य सदस्यों तक न पहुँचें। यही कारण है कि मादा हाथी ने ‘सर्वाइवल ऑफ़ द फ़िटेस्ट’ नियम का पालन करते हुए अपने जिगर के टुकड़े को उसके हाल में छोड़ दिया और हाथियों का झुंड आगे बढ़ चला।
वही उक्त मामले में बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में के मामलों में जानकारों का कहना है कि,संभवतः यह शावक सलखनिया में मौत के घाट उतरे हुए उन्ही हाथियों के झुंड का हो सकता है।हाथी शावक भले ही कही का हो लेकिन बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व प्रबंधन ने उक्त दुधमहे हाथी शावक को सहारा दे दिया है।उम्मीद है अब 4 माह के उक्त हाथी शावक को मौत का मुंह नही देखना पड़ेगा।