ग्वालियर के SAF सिपाही सुनील यादव उर्फ बाहुबली अपने खतरनाक स्टंट के जरिए सुर्खियों में है। सुनील अपने दांतों से पांच कारों को खींच लेता है। 26 जनवरी को सुनील ग्वालियर में अपना करतब दिखाएगा।
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के रहने वाले सुनील यादव सिपाही है, जो इन दिनों ग्वालियर के एसएफ की 14 वीं बटालियन में पदस्थ है, ग्वालियर आईजी के दफ्तर में अपनी ड्यूटी पर तैनात सुनील यादव आजकल सुनील बाहुबली के नाम से जाने जाते है। सुनील ने 2016 में एक स्कूटर को अपने दांतों से खींचा, उसके बाद सिपाही सुनील बाहुबली ने एक उंगली से टाटा 407 ट्रक को खींचा, अपनी कमर के ऊपर से स्कोर्पियो कार निकलवाई अपने दोनों हाथों से 14 बाइक व 2 बुलट बाइक को रोका। दातों से अभी तक 05 फोर व्हीलर गाड़ियों को एक साथ खींच चुके है।
सिपाही सुनील बाहुबली का कहना था कि उनको ऐसा करने के लिए परिवार और पुलिस विभाग से बहुत सहयोग मिलता है। सुनील बाहुबली का अब सपना है कि वहां ट्रेन और हवा में उड़ने वाला हवाई जहाज को दांतो से खींचकर अपना और देश का नाम रोशन करना चाहते है।