विज्ञापन

Chhindwada में 8 लोगों की हत्या कर युवक ने लगाई फाँसी

Chhindwada में 8 लोगों की हत्या कर युवक ने लगाई फाँसी
— A young man hanged himself after killing 8 people in Chhindwada

—Advertisement—

पत्नी, फिर मां, बहन, भाई-भाभी, भतीजा-भतीजियों को कुल्हाड़ी से काटा; 21 मई को हुई थी शादी

छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां – बहन, भाई – भाभी और दो भतीजियों भतीजे को मार डाला। 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) को मार डाला।

एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था।

Related News